खरगोन। बस में सवार थे 30 बच्चे बड़वाह तहसील के ग्राम बेड़िया के पास आज सुबह ग्रीन वैली स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे 10 से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिसके बाद सेल्दा के प्राथमिक उपचार केंद्र में बच्चों का उपचार हेतु भेजा गया। हादसे की सूचना लगने पर पहुंचा पुलिस बल, ग्रामीणों की मदद से बच्चों सुरक्षित निकाला गया । जानकारी के अनुसार स्कूल की बस में करीब 30 बच्चे बैठे थे। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के पालक मौके पर पहुंचे।
पालकों द्वारा स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश जताया गया । बस कमोदवादा-सालाखेडी तरफ से बच्चो को लाने के बाद सुबह करीब 9 बजे सेल्दा पट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। बस के पलटते ही से बच्चों की चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े आए और उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला।