माँ नर्मदा के समीपस्थ महात्मा गांधी.हा.से.स्कूल मंडलेश्वर(म.प्र.) के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री एच. के.गौड़ के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। संकुल प्राचार्य जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में संगठन ने कार्यक्रम आयोजित किया था। बिदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। संकुल प्राचार्य जे.सोनी द्वारा सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक एच.के. गौड़ को माल्यार्पण किया गया साथ ही श्रीफल व शॉल ओढा कर सम्मानित किया।
इधर विदाई समारोह का संचालन कर रहे शिक्षक अजीत चौहान, श्याम सुंदर डोंगरे,भवर, कुलकर्णी,सुधीर गोखले,राकेश कुलश्रेष्ठ,बंसन्त रनसौरे,व्ही.के शर्मा,वी.पी. शर्मा,तिवारी एवं समस्त स्टाफ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उच्च श्रेणी शिक्षक एच.के. गौड़ ने लगभग 40 वर्षो का कार्यकाल सकारात्मक रहा और इतने वर्षो के बाद उनकी विदाई इस विद्यालय से हो रही है। वही शिक्षकों की ओर उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। वही उनकी लंबी उम्र की सभी ने कामना की। (हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट)
साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 12 से दो दिन होगा प्रसादी का वितरण,13 को दिन भर होंगे विभिन्न आयोजन

खंडवा। जिला चिकित्सालय स्थित आस्था केन्द्र श्री साईंधाम मंदिर में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 12 एवं 13 जुलाई को साईं परिवार द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए साईं परिवार के निर्मल मंगवानी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री दादाजी धाम दर्शनार्थ विभिन्न नगरों से श्रद्धालुजन खंडवा नगरी पधारते हैं।

श्री साईंधाम में दो दिवसीय प्रसादी का वितरण मंगलवार 12 जुलाई से प्रारंभ होगा। वही 13 जुलाई गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः 4:30 बजे भगवान शिवजी एवं प्रातः 5:30 बजे साईं बाबाजी की मूर्ति अभिषेक, प्रातः 07 बजे सत्यनारायण कथा, हवन यज्ञ पश्चात बड़ी आरती का आयोजन होगा एवं शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में होगा। इस अवसर पर साईं भक्तों से समस्त साईं परिवार सदस्यों द्वारा श्री साईंधाम पहुंचकर आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई है।