प्रदेश में प्रयाप्त वर्षा की कामना से समाजजनों ने 108 दीपों से की महाआरती।
खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में हजारों समाजजनों की मौजूदगी में 108 दीपों से महाआरती संपन्न हुई। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा आयोजित महाआरती के दौरान आयोलाल झूलेलाल बेडा ही पार, श्री झूलेलाल जी के विभिन्न गगनचुंबी जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर अक्खा एवं पल्लव के दौरान समाजजनों द्वारा प्रदेश में शीघ्र ही अच्छी पर्याप्त वर्षा एवं हरियाली खुशहाली की कामना की गई। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महाआरती के पूर्व असंख्य समाजजनों की मौजूदगी में श्रद्धा पूर्वक अखा जल देवता का पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के प्रदीप कोटवानी, कमलेश हिरानी, हरीश आसवानी, अशोक मंगवानी, गिरीश वासवानी, श्री पिपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडल के जयराम खेमानी आदि ने भगवान श्री झूलेलाल संगीतमय अनेक सुंदर गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियांं दी गई।

इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुजन जमकर झूमे। हजारोंं माता बहनों एवं बच्चोंं के साथ ही गणमान्यय समाजजनों की उपस्थिति में वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल जी की 108 दीपों से महाआरती की गई। श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के रजत मंगवानी नेे कहा समाजजनों द्वारा पल्लव एवं अरदास केेेे दौरान प्रदेश भर में अच्छी प्रयाप्त वर्षा एवं हरियाली खुशहाली की कामना के साथ महाआरती की गई।

महाआरती पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा लाई गई प्रसादी का भगवानश्री को भोग लगाया जाकर उपस्थित श्रद्धालुजनों को पवित्र जल के छींटे संत करण कुल जा कल्याण झूलेलाल जो छंडो लगाए गीत के मध्य छिड़काव किया गया। महाआरती के दौरान मनोहरलाल सबनानी, मोहन दीवान, किशनचंद कोटवानी, रवि गिदवानी, पवन वासवानी, विक्रम सहजवानी, प्रदीप कोटवानी, पार्षद पवन गोस्वामी, सोनू लालवानी, अनिल सबनानी, निर्मल मंगवानी, साधु चावला, रोहित आर्तवानी, राहुल गेलानी, किशोर मंगवानी, दीपू हिंगोरानी, हितेश लालवानी, आशीष राजानी, कैलाश गोस्वामी, भरत चंदवानी, अश्विन बसंतानी, धर्मु उघलानी, नरेश लालवानी, ईश्वर जेठवानी, अजय मंगवानी, रोहित वाधवानी, नारायण चावला, राजेश वाधवा, कोमल होतवानी, तानिया खेटपाल आदि सहित समाजजनों के साथ माता बहनें उपस्थित थीं।
बेंड और तिरंगा लेकर निकले स्कूली बच्चें, हर घर लहराएँ तिरंगे
खरगोन। शुक्रवार को देवी रुकमणी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अनोखी रैली निकाली। रैली में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने कॉमनवेल्थ और ओलम्पिक में गए खिलाड़ियों और स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभुषा में बड़ी ही सुंदर झॉकी प्रस्तुत की। कुछ बच्चें पी.वी. सिंधु, मीराबाई चानु, ऐष्वर्यसिंह तोमर के रूप में प्रस्तुत हुए और कुछ बच्चें झांसी की रानी, अहिल्या बाई, चकन्द्रशेखर आज़ाद, अवंतिबाई आदि बनकर रैली में शामिल हुए।

इस रैली की शुरूआत बिस्टान नाके से और समापन पुराने कलेक्टर परिसर पर किया गया। रैली निकालकर हर घर तिरंगा लगाने का आव्हान किया। स्कूली बच्चें बेंड के साथ संगीत बजाते हुए निकले हाथों में देश का लहराता तिरँगा भी लिए हुए थे।

शहर के मुख्य मार्गाे से जब यह रैली गुजरी तो कई स्थानों पर देश के तिरंगे और बच्चों पर निवासियों ने फूल भी बरसाए।

इस दौरान डीपीसी केके डोंगरे, बीईओ आरके. सिंह, रोटरी क्लब अध्यक्ष नितिन मालवीय समापन पर देवी रूक्मणि हासें स्कूल की प्राचार्य एवं संचालक डॉ. श्रीमति शालिनी रतोरिया, चेअरमेन प्रवीण रतोरिया ने सभी का आभार जताया।
