खंडवा:सिंधी समाज मनाएगा चार दिवसीय चेटीचंड महोत्सव 20 मार्च से

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा पारिवारिक मिलन मेला आयोजित, मुख्य आयोजन 23 को

खंडवा श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में समस्त सिंधी समाजजनों व्दारा इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेटीचंड महोत्सव के रूप में 20 से 23 मार्च तक मनाए जाने का निर्णय संपन्न हुई बैठक में लिया गया। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चार दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन के साथ विशाल आम भंडारा भी आयोजित होगा।

यह जानकारी देते हुए मंडल सचिव श्री हरीश आसवानी एवं मंडल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में मंडल सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान की अध्यक्षता एवं संरक्षक नन्दलाल भोजवानी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान एवं नगर में कार्यरत सिंधी समाज की समस्त संस्थाओं के विशेष सहयोग से वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्म चेटीचंड महोत्सव के रूप में मनाया जाने पर सहमति बनी। महोत्सव के दौरान चारों दिन भगवान श्री झुलेलालजी की आरती के पश्चात रात्रि 9 बजे से विभिन्न आयोजन के दौरान 20 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान समाज के लिए नन्ने मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा विशाल मंच के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियों देंगे, 21 मार्च को अमरावती शिवधारा के संत श्री डॉ. संतोष कुमार द्वारा सत्संग प्रवचन का आयोजन होगा। जिसमें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से विभिन्न बिमारियों के उपचार एवं जीवन में तरक्की के लिए उपयोगी टिप्स दी जाएगी। वही 22 मार्च को पारिवारिक मिलन मेला भी आयोजित होगा।

जिसमें समाजजनों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों का आनंद परिवार सहित लिया जाएगा। मुख्य आयोजन 23 को चेटीचंड के अवसर पर दिन भर विभिन्न धार्मिक आयोजन सहित रात्रि में भगवान श्री झूलेलाल की महा काकड़ आरती एवं विशाल आम भंडारा आयोजित होगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडल के मोहन दीवान, उपाध्याय मनोहर सबनानी, सचिव श्री हरीश आसवानी, कोषाध्यक्ष रवि गिदवानी, किशनचंद कोटवानी, धर्मदास उधलानी, अशोक मंगवानी, जितेंद्र उदासी, द्वारकादास मोहनानी, पवन वासवानी, प्रवक्ता निर्मल मंगवानी, राम वासवानी, किशोर लालवानी, नारायणदास चावला, कमलेश हिरानी, सुनील भैरवानी, विक्रम सहजवानी, निमेष रामसिंगानी आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!