थाना मेंनगाँव की 09 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा ,स्वर्ण आभूषण 110 ग्राम, चांदी 1 किलो व नगदी 20 हजार रुपये जप्त ,करीब 7 लाख रुपये की मशरुका जप्त
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। खरगोन पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखते हुए वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथामके लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री धर्मवीरसिंह, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री मनीष खत्री, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना मेनगांव ने सुने मकानो में ताला तोडकर चोरी करने वाले गिरोह के विरूध्द कार्यवाही की गयी है।

विगत दिनों खरगोन शहर से लगी मेनगांव थाना क्षेत्र के गंगानगर कालोनी, ब्रजभुमी कालोनी, लक्ष्मण विहार कालोनी, पिंक सिटी कालोनी, टेमला, दामखेडा कालोनी, बिजलगांव क्षेत्र में सुने मकानों के ताले तोडकर घर में रखे सोने, चांदी के आभुषण व नगदी चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने व आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सिंह कुशवाह एवं चौकी प्रभारी जैतापुर प्रवीण आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश पतारसी व घटनास्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। साथ ही मुखबीर तंत्र को इन घटनाओं की पतारसी के लिए सक्रिय किया गया।
जिसके परिणामस्वरूप गत दिवस शनिवार को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना मेनगांव क्षेत्र में लगातार चोरी करने वाले दो व्यक्ति सुखपुरी रपट के पास कुंदा नदी की पुलिया पर खडे है। जो खरगोन शहर के आस पास चोरी नकबजनी की फिराक में है। सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई तो एक आरोपी अमजद पिता समीर खान जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार को पकडा गया। वही एक अन्य आरोपी मोला अली पिता कालू खान निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार का मौके से फरार हो गया। पकडे गये व्यक्ति से पुछताछ की गई तो उसने बताया की खरगोन शहर के आस पास बिजलगांव, ब्रजभुमी कालोनी, पिंक सिटी कालोनी, गंगानगर कालोनी, लक्ष्मण विहार कालोनी, मधुमिलन गार्डन के पास जैतापुर, दामखेडा कालोनी सुखपुरी व ग्राम टेमला मे उसके साथी मोला अली पिता कालू खान निवासी खेरवा जागीर के साथ मिलकर क्षेत्र में कई जगह सुने घर का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया।
साथ ही चोरी किए गए आभूषणो में कुछ धरमपुरी के लाला पिता रज्जाक शेख को बेचना बताया।प्रकरण में आरोपी अमजद पिता समीर खान निवासी खेरवा जागीर व लाला पिता रज्जाक शेख निवासी सिंधी मोहल्ला धरमपुरी को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों से चुराया हुए आभूषण व नगदी सहित करीब 7 लाख रुपए के जप्त किए गए है। आरोपियों के द्वारा जिले के अन्य थानों में भी चोरी/नकबजनी की घटना करना स्वीकार किया है। जिनके संबंध में प्रथक से पुछताछ की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है।आरोपियों के विरुद्ध थाना मेंनगाँव में झुमा चौहान व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा एवं सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।