मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी एवं 01 कबाडी गिरफ्तार चोरी की कुल 11 मोटर सायकल पुलिस द्वारा बरामद ,जप्त मोटर सायकल की कीमत लगभग 4 लाख रूपये चोरी की मोटर सायकल पर 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज तिलकसिंह द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र सिंह पवार जिला खरगोन के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य मे थाना चैनपुर पर मोटर सायकल चोरो को पकड़कर उनसे बड़ी संख्या में चोरी की मोटर सायकल जप्त की गई।

घटना की पूरी कहानी
दरअसल मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल पर पंधाना तरफ से झिरन्या की और मोटर सायकल पर अवैध रूप से शराब का परिवहन कर लेकर आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अम्बाडोचर रोड पर आईटीआई के सामने रोड पर चेकिंग कि गई तभी 2 व्यक्ति अम्बाडोचर तरफ से एक मोटर सायकल पर आते दिखे जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल पलटाकर भागने लगे। शंका होने पर तत्काल पिछा कर उन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ा जिनके कब्जे से 20 20 लीटर की तीन केन जिनमे कच्ची महुआ हाथ भटटी शराब मिली एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल के संबंध मे पूछताछ करने पर मोटर सायकल चोरी की होना पायी गई। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन चोरी के संबंध मे पुछताछ करने पर आरोपीगणों के कब्जे से कुल 11 मोटर सायकले जप्त की गई है। आरोपीगणो द्वारा थाना चैनपुर, भीकनगांव, बिस्टान, पंधाना, बुरहानपुर, तथा रावेर महाराष्ट्र से वाहन चोरी को अंजाम दिया।
लैपटॉप पुरुस्कार के लिए हुआ चयन, प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना
प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत खालसा एकेडमी झिरन्या के छात्रों का हायर सेकंडरी परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने पर लैपटॉप हेतु हुआ चयन।


यह पुरस्कार इस विद्यालय से वर्ष 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र रितेश डावर, पल्लवी तंवर, मुस्कान जाधव, आकाश राठौर को प्राप्त होना है।

विद्यालय में हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में 62 में से 58 छात्र उत्तीर्ण हुए जिसमें से 47 छात्र प्रथम श्रेणी तीन हुए थे।

इन्हीं में से चार छात्रों द्वारा 75% से अधिक अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप हेतु राशि द्वारा पुरस्कृत किया जाना है। इस चयन पर विद्यालय परिवार ने छात्रों एवं पालकों को बधाई दी एवं मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
रमन भाटिया की रिपोर्ट