निवाली। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस दिनांक 26 जून 2022 को पद्मश्री स्वर्गीय कांता दीदी त्यागी की पावन कर्मस्थली स्थित श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर में कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश एवं सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र गांगले के मार्गदर्शन के तहत संगोष्ठी, नाटक एवं रैली आदि का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में संस्था के पूर्व छात्र महेश रेवल्या ,संस्था प्रधान पाठक एम. एल.सिरसाठ, हॉस्टल वार्डन सुनील पवार, श्रीमती निशा शर्मा आदि ने नशे एवं नशे के अवैध व्यापार से होने वाले मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया।

नशा न करने का छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया,जिसमें नशा न करने का संदेश समाज को दिया गया ।साथ ही नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया गया एवं रैली निकालकर नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने संबंधित नारे लगाए गए। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता रमेश रावत, आपसिंह खरते, फ़िरंगया सोलंकी ,मुकेश डावर, विद्यार्थी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र निकुम द्वारा किया।