धार। जिले में एक सवारी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी । दरअसल खलघाट में 10 मिनट का ब्रेक लेने के बाद सुबह पौने 10 बजे बस असंतुलित होकर नर्मदा में गिर गई। गलत साइड से आ रहे वाहन को बचाने में हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार बस में 25 से 30 सवारी बैठी थी। नदी में बस गिरने के बाद पूरी तरह से डूब गई, इसी दौरान घाट पर मौजूद लोग और नाविको द्वारा बस की यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की गई ।


महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी, जो खलघाट के संजय सेतू से नर्मदा नदी में जा गिरी।दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया की बस में 50 से ज्यादा सवार थे।जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई और 15 यात्रियों को बचा लिया गया है।

क्रेन द्वारा सवारियों को बस बाहर निकाल लिया गया है। महाराष्ट्र की परिवहन यात्री बस खलघाट पुल से नर्मदा नदी में गिरी। कलेक्टर एसपी सहित स्थानीय प्रसाशन लगातार बचाव कार्य मे जुटे हुए है। अभी तक 12 सव निकाल कर पीएम के लिए धामनोद अस्पताल भेज दिए गए है। आगे भी बचाव कार्य लगातार जारी है।