देर रात तक चलता रहा गरबों का नृत्य, सैकड़ों दर्शक मौजूद रहें
झिरन्या। शनिवार को तिल्ली खला त्रिवेणी नगर में नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा रंगारंग गरबों का आयोजन किया गया । गरबा प्रतियोगिता में राजपुरा, रातलीपुरा, सतवाड़ा, चिरिया, बाज़ार खोदरा, रोयदड़ ग्रामों की कुल पाँच गरबा टीमों ने हिस्सा लिया । पारम्परिक गरबा परिधानों से सुसज्जित नन्हीं बालिकाओं ने रास गरबा किया ।
गुजराती गरबों की धुन पर कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी । वहीं गरबा नृत्य कलाकारों ने देश भक्ति गीतों की धुन पर भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी । पांडाल में गरबों की प्रस्तुति पर सैकडों भक्तों ने गरबा पार्टी को इनाम भी दिया।

देर रात तक गरबों का नृत्य चलता रहा । बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा । जिसमें बड़ी संख्या में माता के भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे ।गरबा आयोजन के दौरान समिति के गिरीश गोले,पवन वर्मा, महेश गोले, भूपेंद्र गोले, दिनेश गोले, अरविंद वर्मा, मिथुन डावर, रवि भंडोले,रवि गोले ,विष्णु गोले सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चों सहित महिलाएँ उपस्थित रहीं ।
आज ग्राम धसलगाव में 02 अक्टूम्बर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं क्षेत्रीय विधायक “दीदी” झुमा सोलंकी जी के निर्देशानुसार गांधी चौपाल के रूप में मनाई गई..सर्वप्रथम गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रवण नायक, जिला प्रतिनिधि निर्मल लिहारे,सरपंच प्रतिनिधि गिलदार पटेल,वरिष्ठ नेता मुख्तियार कुरेशी, जिला महामंत्री बसंत अग्रवाल ज्योतिप्रसाद राठौड

पूर्व सरपंच सीताराम डावर,मुकेश गट्टे, अम्बालाल मोरे,शुखलाल भाई,चेतराम भाई,रामु भाई,पुनम भाई, कपरसिंह भाई, दिनेश गोलकार, राकेश लोहार, गेंदालाल,कड़वा भाई, बलिराम भाई गोलकार, नरेन्द्र मोरे, राहुल मोरे,अजय ग्वाले,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मोजुद थे |
झिरनिया से रमन भाटिया

संस्कार नांद्रा के कुल नौ खिलाड़ी कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुए चयनित
नान्द्रा (नि 0प्र0)। संस्कार वैली हायर सेकंडरी स्कूल, नान्द्रा के कुल नौ खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स अधिकारी जितेन्द्र गोस्वामी सर के मार्गदर्शन में कबड्डी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर क्षेत्र को गौरान्वित किया।

खिलाड़ियों का विवरण इस प्रकार है
अंडर -171. गौतम पिता सुमेरसिंह मालवीय 2. मोहित पिता दुर्गेश मालवीय 3. दक्ष पिता राकेश राठौर 4. हर्षित पिता संजय राठौड़ 5. गजेंद्र पिता देवीसिंह पटेलअंडर -191.अमृत पिता राधेश्याम पाटीदार 2.श्याम पिता मानसिंह दरबार 3. लोकेश पिता कैलाश पाटीदार 4.राज पिता बरजोर असोने छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थापकों, प्राचार्य, स्टॉफ, अन्य विद्यार्थियों व पालकों ने हर्ष जताया।