4 ताले तोड़ स्कूल में घुसे नकाबपोस चोर,नही लगा कुछ हाथ

लोहे की रॉड से तोड़े मेने गेट के ताले
दो चोरों ने स्कूल के बाहर रुक कर की पैरवी

सेंधवारविवार देर रात शहर में एक निजी स्कूल के ताले तोड़कर चोरों ने हमला बोला। प्रबंधक को सुबह इसका सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना ग्रामीण थाने में दी गई ।

सामान टटोलते चोर

प्रबंधक का कहना है कि स्कूल में मेने गेट से लेकर ऑफिस अकाउंट सेक्शन, कंप्यूटर लैब,स्पोर्ट अलमारी तक का ताला टूटा मिला लेकिन कोई सामान गायब नही हुआ। विद्यालय का सी.सी. टीवी फुटेज देखने पर रात्रि में 5 चोरों में मिलकर घटना को अंजाम देने को कोशिश की हालाकि किसी प्रकार के नुकसान की सूचना अभी नही मिली है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है उक्त घटना क्षेत्र के नेहरू स्मृति हायर सेकंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेंधवा की है। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि शनिवार शाम को स्कूल शिव रात्रि पर्व होने से अवकाश था घटना रविवार रात्रि की है। पुलिस द्वारा चौकीदार सहित अन्य लोगो से पूछताछ की जा रही है।

हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!