खंडवा। श्री नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज के ए और बी ब्लॉक में 2 अगस्त को भूकंप व अन्य आपदा से निपटने के लिये एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के दौरान कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, प्रभारी डीन श्रीमती प्रमिला वर्मा, सी.एम.एच.ओ. डॉ. शरद हरणे, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, डॉ. सुनिल बाजोलिया व अन्य जिला अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे। आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल के दौरान भवन के अंदर आपात स्थिति में फंसे हुए व्यक्तियों को निकालते हुए दर्शाया गया।

साथ ही उस दौरान क्या-क्या सावधानियां रखी जाना चाहिए आदि की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इसके लिये विडियो के माध्यम से स्कूलो, कॉलेजों, अस्पतालों, वेयर हाउस व अन्य संस्थाओं में आपदा प्रबंधन कैसे किया जा सकता है, इसका प्रशिक्षण देकर जागरूकता लायी जा सकती है। फायर सेफ्टी अधिकारी सिंगाजी पावर प्लांट द्वारा आपदा के समय कैसे बचाव करें इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
अपने आसपास क्षेत्र की खबरों को सिटी प्राइम न्यूज़ पर देने के लिए संपर्क करें ☎️79876 79592