नागलवाड़ी मेले में श्रृद्धालुओं के मद्देनजर की जायेगी समुचित व्यवस्था
बड़वानी 26 जुलाई। नागलवाड़ी भीलटदेव मंदिर शिखर धाम में 30 जुलाई से 3 अगस्त तक मेला का आयोजन किया जायेगा। इस मेले में जहाॅ प्रशासन पूर्व वर्षो की भाॅति समस्त व्यवस्थाए पूर्ण करायेगा । वहीं मेला आयोजन समिति भी प्रतिवर्ष की जाने वाली व्यवस्थाओं को अपने स्तर पर भी पूर्ण करायेंगी । जिससे मेला पूर्व वर्षो के समान व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके । कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, राजपुर एसडीएम श्री वीरसिंह चैहान सहित अन्य अधिकारियो एवं मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किये गये ।

बैठक में लिये गये निर्णय
▪️ मेले के दौरान आवश्यक पुलिस एवं ट्राफिक बल नियुक्त किया जायेगा। जो मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियो के साथ मिलकर आने वाले वाहनो की पार्किंग निर्धारित स्थल पर ही करवायेंगे । ▪️ मेले के दौरान शिखर धाम एवं मेला ग्राउण्ड पर अलग-अलग 2 कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे एवं ड्रोन केमरा से विडियोग्राफी की भी व्यवस्था रहेगी । साथ ही 2 क्रेन की भी व्यवस्था पुलिस विभाग के माध्यम से करवाई जायेगी । ▪️ मेला एवं पार्किंग स्थल पर पृथक-पृथक फायर ब्रिगेड एवं चलित शौचालय की व्यवस्था डूडा के माध्यम से सुनिश्चित करवाई जायेगी । साथ ही डूडा के अधिकारी मेला एवं पार्किग स्थल मंदिर परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे । ▪️मेला एवं शिखर धाम पर पृथक-पृथक एम्बुलेंस मय मेडिकल स्टाप के उपलब्ध रहेगी । साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागलवाड़ी एवं ओझर में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था रहेगी । इसी प्रकार शिखर धाम तथा मेला स्थल पर कोरोना वैक्सीनेशन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी । ▪️ मेला आयोजन के दौरान मेला आयोजन समिति से समन्वय कर ग्राम पंचायत नागलवाड़ी के माध्यम से मेले में बाजार व्यवस्था, दुकानो का आवंटन, पेयजल काउण्टर, साफ-सफाई, यात्रियो के ठहरने की व्यवस्था, आवश्यक सुभल शौचालय संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी । ▪️मेले के दौरान नागलवाड़ी में 5 स्थानो पर पार्किग की व्यवस्था की जायेगी । इसके लिये जनपद पंचायत के उपयंत्री समुचित मार्किंग करवायेंगे । ▪️ मेले के दौरान लोक निर्माण विभाग बेरीकेट्स की व्यवस्था एवं ड्राफ गेेट की व्यवस्था सुनिश्चित करायेगा । ▪️ मेले के दौरान अनवरत विद्युत प्रदाय की व्यवस्था बनी रहे, इसके लिये विद्युत विभाग अतिरिक्त ट्रांसफार्मर समय रहते लगवायेंगे एवं समुचित लाइनमेन नियुक्त करेंगे । ▪️भीलटदेव मेले में शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु जगह-जगह टेंकर रखवाने की व्यवस्था ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से करवाई जायेगी ।▪️ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को मानक स्तर के खाद्य पदार्थ मिले, इसलिये खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतत सेम्पलिंग एवं चेकिंग का कार्य करेंगे । ▪️ मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी, मेला अवधि के दौरान महत्वपूर्ण स्थानो पर प्रकाश व्यवस्था, निरन्तर विद्युत प्रवाह हेतु जनरेटर की व्यवस्था, सीसीटीवी केमरो की व्यवस्था, सूचना पटल फ्लेक्स, बैनर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे । वहीं लाइन, प्रसाद वितरण, पार्किंग स्थल पर वालेंटियर नियुक्त करेंगे, जिनके पास पहचान पत्र अनिवार्य रूप से होगा । ▪️ मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी आकस्मिक परिस्थितियो के मद्देनजर वाहनो को निकालने हेतु 24 घण्टे जेसीबी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे । ▪️ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर सम्पूर्ण मेले के नोडल अधिकारी रहेंगे । वे अपनी देख-रेख में मेला हेतु निर्धारित समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवायेंगे एवं आवश्यक कर्मियो की नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे ।
बड़वानी में राजघाट पर बना पुराना पुल डूबा
बड़वानी। इंदिरा सागर और ओमकारेश्वर डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से बड़वानी में राजघाट पर बना पुराना पुल डूब गया और राजघाट जाने वाले रास्ते में भी पानी आ गया. जलस्तर लगभग 130 मीटर हो गया है।

रात्रि में और कल सुबह तक और अधिक जल स्तर बढ़ेगा. लोग राजघाट की ओर न जाएँ ।

राजस्व अधिकारियों द्वारा स्थल का भ्रमण कर लोगों को निकालकर टापू को ख़ाली कराया गया . सुरक्षा के लिए बड़वानी पुलिस द्वारा बेरिकेट लगाए गए हैं और SDERF की टीम को डिप्लॉय गया गया है. सभी सतर्क रहें.