नए सत्र के प्रारंभ होने के पहले दिन समाज के 30 बच्चो को मिला प्रवेश
सेंधवा।शहर के शिव कॉलोनी स्थित आई श्री सोनल मां चारण समाज निमाड़ संचालित श्री खोडल भवन चारण छात्र वास सेंधवा में समाज के बच्चो के लिए निः शुल्क प्रवेश प्रारंभ हुए। समाज के लोगो ने बताया की कोरोना के बाद आज पहले दिन छात्रवास का शुभारंभ किया गया है।जिसमें बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से आपसी सहयोग और दान की मिसाल समाज ने पेश की है।

समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक एकड़ जमीन विष्णु भा चारण, लाखा भा चारण एवम अमरा भा चारण द्वारा आर्थिक सहयोग कर समाज के बच्चों के लिए आधुनिक छात्रावास का निर्माण दान की गई भूमि पर किया गया है। जिसमे 30 से अधिक समाज बच्चो के रहने खाने एवम पड़ने की व्यवस्था निः शुल्क रहेगी।

समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक एकड़ जमीन विष्णु भा चारण, लाखा भा चारण एवम अमरा भा चारण द्वारा आर्थिक सहयोग कर समाज के बच्चों के लिए आधुनिक छात्रावास का निर्माण दान की गई भूमि पर किया गया है। जिसमे 30 से अधिक समाज बच्चो के रहने खाने एवम पड़ने की व्यवस्था निः शुल्क रहेगी।

प्रवेश उत्सव कार्य क्रम में गुजरात के भावनगर से आपा भा गढवी, निमाड़ से भीमा भा गोखरू,काला भा राजैया, काना भा मोखा, विष्णु भा नादण,जीवा भा मारू, भीमा भा जामंग, रामा भा लांबा,भूरा भा विजल,भूरा भा भासलीया,हुकम भा मारू, रामा भा नादण, मोहन भा भासलीया,वाला भा जलफ्फा, आनंद भा बाटी, जगदीश भा नागिया, मोहन भा मौखा,वाला भा जोगानल, प्रभु भा राजैया,नरू भा जामंग, दादु भा बाटी, किशन भा नादण,प्रवीन भा गुढास, हुकम भा गोखरू, लाला भा भवा आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट