निवाली – नगर के शासकीय महाविद्यालय में सांसद युवा सेल के विद्यार्थी हित निर्देशन के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा- निवाली के सहयोग से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बैंक खाता आधार से जुड़वाने एवं एन.पी.सी. आई. एक्टिव करवाने के लिए एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक शाखा-निवाली के कर्मचारी स्वयं सिस्टम के साथ बैठकर विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट आधार से लिंक करते हुए एन.पी.सी. आई. एक्टिव किए गए जिससे आने वाले समय में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, आवास आदि योजनाओं का लाभ लेते समय समस्याएं नहीं आएगी।

छात्रवृति प्रभारी डॉ. के. तावडे ने विद्यार्थियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आप लोगों के संबंधित दस्तावेज एक बार अपडेट हो गए हैं तो किसी भी योजना में आपको आधार खाता लिंक समस्या नहीं आएगी। साथ ही विद्यार्थियों के वोटर कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया गया जिसमें डॉ. बीएस चौहान, युवा सेल के अंकिता पवार दीपेश एवं अल्फिया द्वारा वोटर आईडी बनाने हेतु विद्यार्थियों से फॉर्म 6 भरवाए ,भरे गए फॉर्म तहसील निवाली को प्रेषित किए गए । अन्य स्टाफ सदस्यों ने शिविर में सहयोग प्रदान किया,यह जानकारी प्रो जी आर मोरे ने दी।