निवाली। नगर के शासकीय कॉलेज में विद्यार्थियों को स्वयं पोर्टल पर पंजीयन और विभिन्न कोर्सेस के बारे में जानकारी प्रदान की गई महाविद्यालय के आइक्यूएसी एवं स्वयं पोर्टल प्रभारी डॉ. के. तावड़े ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सीखने के माध्यम है जिसमें शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थी स्वयं पोर्टल पर पंजीयन करके विभिन्न कोर्सेस ऑनलाइन निःशुल्क कर सकता है जिसमें केवल परीक्षा के लिए शुल्क देना होता है ।

नई शिक्षा नीति में विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज के लिए विद्यार्थी के पास विकल्प है महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अशोक चौहान ने बताया कि स्वयं पोर्टल से कोर्सेज के लिए महाविद्यालय को ऑनलाइन स्वयं एनपीटीईएल लोकल चैप्टर भी बनाया जा रहा है और इसके लिए आवेदन भी किया गया है जिससे विद्यार्थियों को स्वयं पोर्टल से क्रेडिट प्राप्त हो सके। यह विद्यार्थियों के कैरियर में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे ।
अपने आसपास क्षेत्र की खबरों को सिटी प्राइम न्यूज़ पर देने के लिए संपर्क करें ☎️79876 79592
खबरों को शेयर करना ना भूलें।