झिरनिया पंचायत में 2 अगस्त मंगलवार को शपथ समारोह आयोजित किया गया जिसमें नव निर्वाचित सरपंच उपसरपंच एवं 20 वार्डों के पंच द्वारा शपथ ली गई। जिसमें सरपंच सर्मिला लखन मंडलोई,उपसरपंच प्रेम नायक,वार्ड मेम्बर श्रीमती बिनाबाई, श्रीमती कृष्णाबाई, रामा नायक, श्रीमती वंदना राधेश्याम, विकाश शर्मा,श्रीमती पारो लखन ,राजेंद्रपाल भाटिया,श्रीमती हीराबाई रमेश, रमेश रिछु,श्रीमती मनजीतकौर बालविंदर,श्रीमती सिलकीकौर गगन भाटिया, तेजू, कोमल,श्रीमती कृष्णा राकेश,श्रीमती गंगाबाई,श्रीमती हिंदुबाई,श्रीमती कृष्णा पिंडारे, देवीसिंघ ,श्रीमती संजना संजू सभी ने सपथ ली सुनील नायक सचिव मोज़ुद रहे।
रमन भाटिया की रिपोर्ट
अपने आसपास क्षेत्र की खबरें देने के लिए संपर्क करें ☎️79876 79592