खरगोन। जिले के किसी भी ढाबे पर शराब परोसी गई या पायी गई तो ढाबा होगा बंद,नशामुक्ति अभियान में कलेक्टर के सख्त आदेश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर जिले के ढाबो पर पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यवाही हुई प्रारम्भ। कसरावद के शुभम ढाबे पर कार्यवाही जारी। पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह जी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं व नशे की हालत में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।समस्त होटल,ढाबो की सघनता से चेकिंग कर अवैध शराब को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।इधर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिए। जिले के किसी भी ढाबे पर अवैध शराब पाई गई या परोसी गई तो ढाबा संचालन बन्द किया जाएगा।

झिरन्या में ईद पर मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस
ग्राम झिरनिया में मुस्लिम समाज द्वारा जलूस निकाला गया जो मस्जिद से शूरू हो कर संजय नगर,बस स्टैंड,मेन मार्केट,गुरुद्वारा चौक ,तिलिखला से होते हुए मस्जिद पर समाप्त हुआ ।


जुलूस का स्वागत ग्राम पंचायत झिरनिया,गुरुद्वार चौक,राम देव बाबा मंदिर और कई जगहों पर स्वागत किया गया।
रमन भाटिया की रिपोर्ट