झिरन्या। आजादी के पावन पर्व पर पहलवान गोविंद गुर्जर मित्र मंडल द्वारा दंगल का आयोजन कराया गया जिसके तहत परम विहार कॉलोनी शहीद पार्क दूधिया में लगा पहलवानों का मेला।

पहलवान गोविंद गुर्जर ने बताया कि भारतीय खेल कुश्ती का आयोजन 10 साल से शहीदों की याद में दंगल का आयोजन करा रहे हैं, दंगल समिति विकास यादव हनुमान गेहलोत शेर सिंह सोलंकी पंकज यादव धर्मेंद्र जाट पहलवान परमजीत बारसे हेमंत पांड केजस यादव समस्त कुश्ती प्रेमियों का सहयोग रहा।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम
झिरन्या। खालसा एकेडमी झिरन्या में 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बहुत ही धुमधाम से मनाया गया। कक्षा 2 री के छात्र फतेह सिंह भाटिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया जो कि शहिद भगत सिंह की वेषभूषा में थे। प्रभात फेरी के दौरान मुख्य तिराहे पर *शहीद-ए-आजम भगत सिंह* नाम से नाटक प्रस्तुत किया गया।


विद्यालय प्रांगण में प्रभात फेरी के वापस पहुंच कर बालकों द्वारा राष्ट्रीय भावना आधारित डांस भांगड़ा एवं नाटक किए गए। समस्त कार्यक्रम में डॉ दीपक शास्त्रे, ग्राम के सरपंच श्रीमती शर्मिला लखन सिंह मंडलोई, उपसरपंच प्रेम सिंह नायक, विकास शर्मा, सन्नी भाटिया, कालू भाटिया, अंतिम गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन एस एस भाटिया, शिक्षक श्री महेंद्र रत्ने, सिमरदीप सिंह भाटिया, सरपंच प्रतिनिधि श्री लखन सिंह मंडलोई, विकास शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका गगनदीप कौर भाटिया ने किया।
रमन भाटिया की रिपोर्ट