सेन्धवा। शहर के समीर शेख आशना को बड़वानी जिले में मानव अधिकार सहायता संघ जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है मानवाधिकार सहायता संघ सगंठन तथा समाज उत्थान के लिये जिवन प्रर्यत्न सक्रिय रहेंगे मानव अधिकारो के हनन तथा समाज की बुराईयो के खिलाफ संगठन की आवाज हमेशा बुलंद करते रहेंगे और संगठन की मजबूती और जन-कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ति के लिए ईमानदारी, लगन और निष्ठा से काम करेंगे।
समीर शेख कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य कर रहे है वह शाह मिस्कीन रक्तदान कमेटी एवं सुभाषचन्द्र बोस रक्तदान कमेटी से भी जुड़े है एवं जरूरतमदं को ब्लड की व्यवस्था भी कराते है। इस उपलब्धि के लिये भूतपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरा स्वामी, कय्यूम पटेल साहब, विकास आर्य, नगर पालिका उपाध्यक्ष छोटु चौधरी, सईद भूटटो, आदिल तिगाले, जाकीर खत्री, सलाउददीन मंसुरी, जलाल मंसुरी एवं डॉ. इम्तियाज मंसुरी ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाईया दी।
सिख समाज का सर्वोच्च सम्मान सिरोपा देकर सम्मानित

श्री गुरु सिंघ सभा झिरनिया गुरुद्वारा साहेब में ग्राम पंचायत में विजयि सरपंच लखन मंडलोई के साथ

सिख समाज के पंचो को श्री गुरु सिंघ सभा खंडवा के हेड ग्रंथी जसबीर सिंह राणा जी ने सिख समाज का सर्वोच्च सम्मान सिरोपा देकर सम्मानित किया।