सेंधवा। महाविद्यालय सरदार वल्लभ भाई पटेल शिक्षा महाविद्यालय सेंधवा में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या छात्रवृत्ति हेतु आवेदनों के बराबर है या नहीं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की मूल प्रमाण पत्र एवम दस्तावेजों की जांच नोडल अधिकारी महोदय शासकीय महाविद्यालय निवाली के प्राध्यापक डॉ.अशोक वर्मा एवम नोडल छात्र वृत्ति प्रभारी डॉ. किरण तावड़े द्वारा की गई ।

जिसमे निजी संस्थाओं में बी एड और M.Ed में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के प्रवेश हेतु योग्यता के प्राप्त अंकों के आधार पर हुआ है, उन छात्र की प्रवेश रसीद,मूल दस्तावेज एवम काउंसलिंग के माध्यम से हुआ तो उसका अलॉटमेंट आदि का सत्यापन किया गया जिसमे 160 से अधिक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति फार्मों की जांच कर उन्हे पात्र/अपात्र किया गया।

जिसमे संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी हिमांशु मालाकार,प्राचार्य इम्तियाज मंसूरी, किशन चारण,आदिल शेख,शोभाराम सोलंकी,अतुल गुप्ता,उदय चौहान आदि संस्था के शिक्षकों का सहयोग रहा।