निवाली। नगर के शासकीय कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राज्य स्तरीय नेक सेल भोपाल के हरित वसुंधरा कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष पर पौधारोपण किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अशोक चौहान द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में नीम पीपल के पौधे लगाकर इन्हें बड़ा करने का संकल्प महाविद्यालय में स्टाफ और विद्यार्थियों को दिलाया गया।

इस दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरूकता के बारे में बताया गया। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. के. तावडे द्वारा बताया गया कि हरित वसुंधरा प्रोग्राम के अंतर्गत को लगाया गए पौधे को अध्ययन काल के दौरान ध्यान रखना और महाविद्यालय छोड़ने पर उस पौधे को अन्य विद्यार्थी को सौप के अपना पर्यावरण के प्रति दायित्व निभाना है ।
इस दौरान प्रो जी आर मोरे, डॉ सुल्तान मोरे, प्रो लखन पटवा, प्रो प्रताप बर्डे, डॉ सुधा टेटवाल, डॉ रामाधार डॉ फूलचंद किराडे, शारदा खरते, विशाल सूर्यवंशी, गोरे लाल, रणजीत, तुकाराम और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
झिरन्या। आज तहसील कार्यालय झिरन्या में पौधारोपण किया गया जिसमें तहसीलदार जगनप्रसाद शौर नायब तहसीलदार

विजेंदर सिंह कटारे समस्त झिरण्या तहसील के पटवारी व लोकसेवा केंद्र के बालकराम भास्करे सोनल भाटिया मांशराम मोरे मनोज धोपे द्वारा पोधारोपण किया गया।

सिटी प्राइम न्यूज़ की हर खबर को शेयर जरूर करें।