खंडवा। आनंद नगर स्थित लिमिटलेस ताईकमांडो एकेडमी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रमोशन बेल्ट एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम आयोजक नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट कोच विकास मोहे थें। आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं विशेष अतिथि के रुप में पुरूषोत्तम विश्नोई, मार्गदर्शन नागेश वांलनजकर, निर्मल मंगवानी, प्रियंक पाठक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान कंचन मिश्रा, करूपिया दूधे, सक्षम कनोज, आराध्य दूधे, वंशिका गौतम, अथर्व मिश्रा, ईशान शाह, अभिज्ञान सोनी, नियति तोलानी, साक्षी सोनी, आयुशी तोलानी, सक्षम परदेशी, केशवी माहेश्वरी, वैदिका चौरे, उर्वी अग्रवाल आदि खिलाड़ियों को ब्लू बेल्ट से ग्रीन एवं एलो बैल्ट के साथ प्रशास्त पत्र प्रदान किए गए।

वही मात्र दो साल के बच्चे ध्वज मिश्रा ने सभी का ध्यान अपनी खिंचा। कार्यक्रम में ज्योति वांलनजकर, हिमांशु राठवें, मुगीस खान, राजेंद्र राजपाल, आशीष अग्रवाल, गौरव तोमर, उमाशंकर मोहे, सुधा मोहे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नागेश वांलनजकर एवं अंत में आभार विकास मोहे ने माना।