बड़वानी 24 फरवरी 2023। वर्ष 2022 में राम नवमी जुलुस के दौरान असामाजिक तत्वो द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी कर शासकिय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक पंजीबद्ध किया गया था। देवझिरी रोड स्थित राहत टेन्ट हाउस में आग लगाने वाले के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक पंजीबद्ध किया गया था तथा आरोपियो की तलाश कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसमे से आरोपी वसीम पिता अकरम उर्फ इमामु चैहान घटना दिनांक से फरार था ।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपी वसीम की तलाश के लगातार प्रयास किये गये। आरोपी घटना दिनांक से फरार होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक बड़वानी द्वारा पांच हजार के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी तथा न्यायालय द्वारा आरोपी का फरार स्थाई वारंट जारी किया गया ।
23 फरवरी को थाना प्रभारी को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की फरार आरोपी वसीम जोगवाडा रोड तरफ से अपने घर आने वाला हैं। मुखबीर सुचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में मय टीम के जोगवाडा रोड पर पहुंचकर चेकिंग प्रारंभ की गई । कुछ समय बाद बिना नंबर की मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल को घुमा कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे फोर्स द्वारा घेराबंदी कर मशक्कत से पकडने का प्रयास किया गया जो मोटर साइकिल चलाने वाला व्यक्ति भाग गया एवं पीछे बैठे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा बड़ी मशक्कत से पकडा। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम वसीम पिता अकरम उर्फ इमामु चैहान निवासी मदनी चैक के पास देवझिरी रोड सेंधवा का बताया ।
आरोपी थाना सेंधवा शहर में घटना दिनांक से फरार होकर आरोपी 5 हजार का फरार स्थाई वारंटी होने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया ।
पुलिस टीम में शामिल – निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक रोहित पाटीदार, सउनि दिलीप मुवेल, प्र.आर. सुनिल महाजन,आर. अभयसिंह, आर. सालीकराम, आर. नारायण, आर. लालसिंह, आर. विनोद पाटीदार, आर. रेवाराम, आर. रविन्द्र, आर. सतीश एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।