गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर खड़क्या स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या शहर की श्री साई समर्थ भजन मंडली द्वारा कई सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए ।सर्व प्रथम मां की जोत का पूजन कर किया गया।

उसके पश्चात् भजनों को प्रारंभ किया गया। भजन संध्या में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के आस पास के सेकडो श्रद्धालुओ ने सुंदर भजनों का रसपान किया। गणेश वंदना का गायन हिमांशू मालाकार द्वारा किया गया उसके पश्चात भजन संध्या प्रारम्भ की गई जिसमे गायक डॉक्टर माधव प्रजापति ने बगलामुखी माता तेरी जय जय कार है….गायक बापू हटकर ने मैया जी तेरी माया समझ में न आए…….गायक दिनेश सैनी ने मां ओ मेरी मां……गायक अनूप सैनी ने राम धुन…..सुंदर भजन प्रस्तुत किए। भजन व्यव्स्था विजय कोली,आशीष मालाकार ने संभाली ।

भजन संध्या के बाद महा प्रसादी का वितरण मंदिर समिति द्वारा किया गया किया गया। जिसमे रमन बोरखड़े, आचार्य नागेंद्र शर्मा , सोनू, एडवोकेट, विमला शर्मा हिमांशु मालाकार, डॉक्टर माधव प्रजापति,बापू हटकर,अनूप सैनी, दिनेश सैनी,विजय कोली, चेतन सोनी,आशीष मालाकार,आदि सदस्य रहे।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट