सेंधवा। 08 दिसम्बर 2022। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात अभियान चलाया गया था जिससे बड़वानी जिले में सड़क दुर्घटना में कमी हुई है । पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा 07 दिसम्बर को सांय काल कस्बा भ्रमण करते निवाली रोड पहुंचे जहां पर नाबालिग लड़के द्वारा मोटर साइकिल को तेज गति से लहराते हुए चलाते दिखा जिसे रोककर दस्तावेज के बारे में पुछते मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया और अपनी उम्र 16 साल होना बताया ।
मोटर साइकिल को थाने पर लेकर आये एवं नाबालिग मोटर साइकिल चालक के पिता को बुलाकर समझाईश देकर चालक के विरुद्ध 1000 रुपये का चालान काटा गया जो जुर्माना उसके पिता ने जमा कराया एवं नाबालिग के पिता को नाबालिग को मोटर साइकिल चलाने हेतु नहीं देने की हिदायत दी ।
थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा निवाली रोड एवं कस्बे में नाबालिग लड़को एवं आवारा लड़को द्वारा तेज गति से लहराते हुए मोटर साइकिल चलाने की शिकायत प्राप्त होती हैं, जिस पर निरंतर प्रभावी की कार्रवाई की जावेगी ।
पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक छगनसिंह चैहान, सउनि गणपति तारे, प्र.आर. उमाशंकर, आर. लालसिंह, आर. विनोद पाटीदार, आर. सतीश एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है।
डेली खबरों के लिए सिटी प्राइम न्यूज़ को फॉलो करे।