सेंधवा शहर के प्राचीन राजराजेश्वर मंदिर से निकाला भव्य शिवडोला । इस बार शिव डोला में भव्य राम दरबार व केदारनाथ मंदिर, नृत्य करते कपि व शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा।

किला गेट स्थान पर शिव डोले का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शिव डोला ओल्ड बस स्टैंड, शिवाजी चौक,टाकीज चौराहा, संत विनोबा मार्ग,राम बाजार पहुंचा इस बीच विभिन्न स्थानों पर शिव डोले का भव्य स्वागत किया गया।


शिव डोले में आकर्षक झांकियों एवं मनमोहक नृत्य दलों ने समा बांधा।वहीं अखाड़ा दल ने अपने करतबों से दर्शकों का ध्यान खींचा। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा सेवा मंच लगाए थे।

हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट