खाटू श्याम के भजनों पर जम कर थिरके भक्तगण,श्री श्याम सेवा समिति सदस्य ने श्रोताओं को किया तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित
ग्यारस के उपलक्ष्य में श्याम कीर्तन का आयोजन शहर के संकट मोचन अनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया।जिसमे श्याम भक्तो ने बाबा के सामने अर्जी लगा कर कीर्तन का आनंद लिया। भजन कीर्तन के पूर्व बाबा की जोत जला कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात भजन संध्या प्रार्भ हुई। जिसमे शहर की श्री साई समर्थ भजन मंडली के कलाकारों एक के बाद एक कई सुंदर श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किए।
खाटू श्याम के भजनों पर जम कर थिरके भक्तगण,देखे वीडियो

तेज बारिश होने के पश्चात् भी सेकडो श्याम प्रेमियों ने भजनों का देर रात तक रस पान किया।भजनों का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ उसमे पश्चात डॉक्टर माधव प्रजाति,अनूप सैनी,हिमांशू मालाकार,दिनेश सैनी,चेतन सोनी,पंडित बाबूलाल शर्मा,विजय कोली द्वारा सुन्दर भजन प्रस्तुत किए गए। आयोजन करता करने वाला श्याम कराने वाला श्याम ग्रुप नया बस स्टैंड द्वारा भजन गायकों को पुस्पहार पहना कर स्वागत किया गया। श्याम प्रेमियों ने बताया श्याम सेवा समिति द्वारा समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम कराए जाते है। ताकि भक्तो को इस प्रकार के कार्यक्रम पर भजनों का लाभ मिलते रहे।
श्याम कीर्तन में खाटू श्याम सेवा समिति नया बस स्टेंड के कमलेश बावन्या, राजेश पाटिल, आकाश पुरोहित, राकेश, आशीष, संटू,मयूर यादव, दीपक यादव,द्वारा घर घर तिरंगा अभियान के तहत श्रोताओं को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया। जिसके पश्चात पूरा मंच भारत माता के जयकारों के साथ गुजने लगा। भजन संध्या में आशीष मालाकार,विजय कोली,प्रदीप कुशवाह,प्रेम,चेतन सोनी,हितेश मोरे,आदि श्याम प्रेमियों का सहयोग रहा।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट
