बड़वानी 17 अक्टूबर। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय दगडीबाई सेंधवा में कक्षा 4 थी में पढ़ने वाली बालिका का शाला समय में शाला से अपहरण हो जाने पर दोषी संस्था प्रभारी व कक्षाध्यापक को निलम्बित किया है। वहीं दैनिक वेतनभोगी भृत्य की सेवा समाप्त की है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राथमिक विद्यालय दगड़ीबाई सेंधवा की संस्था प्रभारी श्रीमती सुरेखा निकुम एवं कक्षाध्यापक श्री नासीर खान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। वहीं दैनिक वेतन भोगी कर्मी श्रीमती ललिता वर्मा को सेवा से पृथक कर दिया है। उन्होने बताया कि श्रीमती सुरेखा निकुम का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पानसेमल व नासीर खान का मुख्यालय विकासखण्ड पाटी नियत किया गया है।