सेंधवा:जुजुत्सु प्रतियोगिता में श्रवण ने जीता सिल्वर मेडल

सेंधवा । मध्य प्रदेश जुजुत्सु संघ द्वारा आठवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक शासकीय आईटीआई महाविद्यालय देवास में हुआ जिसमे शहर के श्रवण जगदीश राठौड़ ने सीनियर केटेगरी के वेट 90 की ग्राम में सहभागिता करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया।

प्रतियोगिता में 28 जिलों के लगभग 370 खिलाड़ियों ने सहभाग किया। प्रतियोगिता जिसमे सब जूनियर, जूनियर एवम सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस उपलक्ष में हरीश वाडिले, समाज सेवी बद्री प्रसाद शर्मा,आशीष मालाकार,नितिन मालाकार,हिमांशू मालाकार आदि ने पुष्प हार पहना कर बधाई दी।

हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!