पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘ महिलाओं के प्रति हिंसा एवं भेदभाव उन्मूलन, महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम ‘‘ के तहत किया जागरूक
बड़वानी 26 नवंबर 2022 पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक महिलाओं के प्रति हिंसा एवं भेदभाव उन्मूलन, महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस अभियान के तहत महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है जो एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश के पालन में टीआई सेंधवा शहर राजेश यादव के द्वारा अपने स्टाफ के साथ सेंधवा के शासकीय स्कूल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा में जाकर छात्राओं से रूबरू होकर उन्हें महिलाओं के खिलाफ होने वाले विभिन्न प्रकार की हिंसा, अपराध एवं उनसे होने वाले भेदभाव और उनसे उन्मूलन के साथ ही महिला सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपाय बताएं।
छात्राओं से चर्चा करते हुए टी आई ने बताया कि आजकल नाबालिक लड़कियों के अपहरण, छेड़छाड़, बलात्कार ,सहित महिलाओ के साथ घरेलू हिंसा, दहेज हत्या, दहेज प्रताड़ना, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन जैसे अपराध उनके साथ घटित हो रहे हैं ।साथ ही सोशल मीडिया ,व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से भी उनके खिलाफ अपराध घटित होते हैं जो टीआई ने सभी अपराधों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए अपराधों के घटित होने के कारण,उनसे बचने के उपाय बताकर, अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्डलाइन नंबर 1098 के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी।

छात्राओं से चर्चा करते हुए टीआई ने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया ,फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के उपयोग करते समय रखने वाली सावधानी के बारे में बताते हुए बताया कि आप हमेशा ही अपना पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं, कभी भी अपनी डेट ऑफ बर्थ या मोबाइल नंबर को पासवर्ड ना रखें, फेसबुक पर कभी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें, और ना ही उससे कोई अपनी निजी जानकारी शेयर करें। व्हाट्सएप पर कोई भी अनजान लिंक मिलने पर उसको बिगर सोचे समझे क्लिक ना करें, साथ ही टी आई ने विभिन्न प्रकार के फाइनेंस फ्रॉड जैसे जॉब फ्रॉड, लाटरी फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग, एटीएम स्किमिंग, एटीएम स्वैपिंग, फर्जी बैंक मैनेजर बनकर बात कर करना, लोन फ्रॉड, बिजनेस फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी देकर छात्राओं एवं शिक्षक गणों को जागरूक किया। कार्यक्रम में थाना स्टाफ से उपनिरीक्षक छगन चैहान, सहायक उप निरीक्षक कमलेश सावनेर ,आरक्षक लाल सिंह नार्वे सहित स्कूल स्टाफवरिष्ठ व्याख्याता प्रदुम रताउजिया, मनोज मराठे, भिवलाल चैहान, कमलेश देसाई, शर्मिला वर्मा, भारती बर्डे, अनिश शैख, चैबै मैडम, रामकुवर सोलंकी टीचर्स एवं छात्राए उपस्थित रहे।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट