बड़वानी 28 अगस्त। सेंधवा शहर पुलिस ने ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले व्यक्ति को घटना के 12 घंटे के अंदर ही पकड़ कर आरोपी महेन्द्र उर्फ महेश पिता वृजलाल मोरे निवासी सेंधवा को गिरफ्तार किया है। सेंधवा थाना प्रभारी राजेश यादव के अनुसार 27 अगस्त 2022 को पुरुषोत्तम पिता दिलीप लौहार निवासी मदिना नगर खलवाडी मोहल्ला सेंधवा ने खाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 अगस्त 2022 को उनका ऑटो रिक्शा को उन्होंने घर के सामने खड़ा किया था ।
अगली सुबह जहां ऑटो रिक्शा खड़ा किया था वहां नहीं था, रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश उनका ऑटो रिक्शा को चोरी कर ले गया । थाना प्रभारी राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन मे टीम गठित कर लगातार पतारसी करते मुखबीर से सुचना मिली की मदिना नगर खलवाडी से चोरी किया गया ऑटो पलासनेर मालवन सोलवन से वरला तरफ गया हैं।
सुचना पर सेंधवा शहर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबीर बताये स्थानों पर टीम द्वारा तलाश करते मोहन पडावा डावर फल्या रोड किनारे पहुंचे । जहां एक ऑटो रिक्शा एवं मुखबीर बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा। जिससे नाम महेन्द्र उर्फ महेश पिता वृजलाल मोरे निवासी रामकटोरा नालेपार सेंधवा का बताया।
ऑटो रिक्शा के बारे में पूछने पर उसने अपना आटो रिक्शा बताया, इस पर पुलिस ने उससे दस्तावेज मांगे तब उसने किसी और का बताया। ऑटो रिक्शा किसी दुसरे का होना बताने पर महेन्द्र उर्फ महेश से हिकमतअमली व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करते उसने उक्त ऑटो रिक्शा 25 अगस्त को रात्रि में मदिना नगर खलवाडी मोहल्ला से चोरी करना स्वीकाकर किया । आरोपी के पास पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर ऑटो जप्त किया गया ।

