बड़वानी 07 अक्टूबर। थाना सेंधवा शहर पुलिस चीता पार्टी द्वारा कस्बा भ्रमण करते फव्वारा चैक पास एक बच्चा घबराया हुआ दिखा। जिसकी उम्र लगभग 4 साल लग रही थी, जिससे पुछते रोते हुए बताया कि वह अपने पिता से बिछड़ गया हैं और उनको ढुंढ रहा हैं । बच्चे से नाम पता पुछते उसने अपना नाम अर्जुन बताया और घबराने की वजह से वह ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा था । चिता पार्टी द्वारा उक्त बच्चे को थाना परिसर के बाल मित्र कक्ष में लाया गया ।
थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा बच्चे को बिस्किट व नाश्ता कराया गया व काफी मशक्कत के बाद बच्चे को विश्वास में लाकर नाम पता पुछते बच्चे ने धीरे-धीरे अपना नाम अर्जुन पिता मोहन निवासी नया चारण मोहल्ला सेंधवा का बताया।
बच्चे को अपने परिवार से मिलवाने हेतु थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन में मय टीम के बच्चे को अपने परिवार से मिलवाने हेतु रवाना होकर बच्चे के पिता की तलाश कस्बा सेंधवा में करते काफी मेहनत के बाद बच्चे के पिता मोहन-देवाराम मिले। जिन्हे पहुंचे जो बच्चे को बाजार करते समय बिछड़ना बताया । बच्चे को उसके पिता मोहन को सुपुर्द किया । अर्जुन के पिता द्वारा पुलिस टीम के इस कार्य की सराहना कर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया । टीम में शामिलः-निरीक्षक श्री राजेश यादव, उपनिरीक्षक श्री आर.सी. सोलंकी, आरक्षक श्री आकाश, श्री रविन्द्र, श्री विनोद पाटीदार, श्री सतीष व समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।