सेंधवा। शिव शक्ति धाम सिलदड़ द्वारा आयुर्वेदिक 21 पौधो का रोपण किया गया जिसमे आनन्द मिश्रा द्वारा शिव शक्ति धाम में पौधों का रोपण कर लोगों को आयुर्वेद के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया औषधीय पौधों के प्रति जन-जन को जागरूक होना जरूरी है।

*पर्यावरण को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने एवं धार्मिक मान्यता देने वाले पौधों का रोपण शिवधमा परिसर में किया गया जहाँ भक्त पूजा पाठ के लिए एक साथ आँवला बेलपत्र शमी अनार केले पौधों त्रिवेणी जैसे पवित्र पौधों की पूजा एक स्थान कर सकेंगे। पौधा रोपण नीम, कटहल, बांस, बाबुल, शमी, बिल पत्र , पीपल समेत अन्य पौधों को रोपकर संरक्षण कराया गया ।

उन्होंने बताया जो भी व्यक्ति अपने जीवन काम में एक पौधा रोपण करना चाहता है वे शिव धाम से संपर्क कर यह पौधा लगा सकता है एवम जीवन पर उसका लाभ प्राप्त कर सकता है। इस मौके आनन्द मिश्रा,प्राचार्य इम्तियाज मंसूरी,हिमांशु मालाकार,किशन चारण,अतुल गुप्ता,उदय चौहान, आदिल शेख आदि लोगो द्वारा रोपण कर पेड़ बचाने एवम पोधा रोपण का संकल्प लिया गया।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट