राज्य स्तरीय जुजूत्सु प्रतियोगिता में शहर के श्रवण राठौड़ अपना दम खम दिखाएंगे प्रतियोगिता का आयोजन देवास जिले के हाटपिपल्या स्थित आई. टी. आई. महाविद्यालय में दिनांक 27 से 29 जनवरी तक होगी जिसमें सेंधवा शहर के खिलाड़ी बड़वानी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
श्रवण राठौड़ सीनियर केटेगरी के वेट 90की ग्राम में खेलेंगे। प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर सहभाग कर चुके जू जुत्सु खेल के हरीश वाडीले एवं हिमांशु मालाकार ने बताया यह जुजुत्सु खेल एशियाई गेम्स, जैसे अनेक ओलंपिक मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हैं साथ ही मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अधिकृत सूची में भी सम्मिलित है।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट