सेंधवा। सावन के पवित्र महीने में लोग कई धार्मिक अनुष्ठान कर भोलेनाथ को रिझा रहे है। माना जाता है श्रावण के महीने भजन कीर्तन से भगवान भोलेनाथ के दर्शन होते है एवम सभी कष्ट दूर हो जाते है इसमें शहर की श्री साई समर्थ भजन मंडली द्वारा पुराना ऑटो बेरियर स्थिति शिव मंदिर में भजन संध्या कर महादेव की पूजा अर्चना की गई। जिसमे सेकडो श्रद्धालुओ ने भजनों का रसपान किया।
मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करियो सिंगार भजन क्लिक करें

श्रावण मास बड़ा पावन ,लगे मनभावन भजन ,क्लिक करे
कीर्तन रात्रि 7.30 बजे से प्रारंभ होकर 12 बजे तक चलता है जिसमे शहर के गायकों ने एक से एक सुंदर भजन प्रस्तुत किए सर्वप्रथम गणेश वंदना का गायन हिमांशु मालाकार द्वारा किया गया उसके पश्चात अनूप सैनी द्वारा ॐ नमः शिवाए जाप……डॉक्टर माधव प्रजाति द्वारा भोले हो गए टना टन, बापू हटकर द्वारा भोलेनाथ का निमाड़ी भजन भिलट देव बसिया नांगल वाडी म…..दिनेश सैनी द्वारा भोले कीर्तन में आ जाना आ के दरस दिखा जाना….भजन प्रस्तुत किए भजनों के प्रश्चात मंदिर समिति द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया।

जिसमे पेटी मास्टर विजय कोली,पंडित बाबूलाल शर्मा जेल मंदिर,अनूप सैनी,दिनेश सैनी,हिमांशु मालाकार,चेतन सोनी,बापू हटकर,डॉक्टर माधव प्रजापति, आशीष मालाकार आदि उपस्थित रहे।
सेंधवा के एडवांटेज सिटी कॉलोनी में बाबा अमरनाथ के रूप में भोलेनाथ का किया श्रृंगार
सेंधवा। सावन के दूसरे सोमवार एडवांटेज सिटी स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को अनोखे रूप में श्रंगार किया गया ।

पंडित प्रवीण ठक्कर ने बताया की भक्त गण सुबह 5 बजे से दर्शन हेतु पधारने लगे। वही आरती के पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया। पंडित – श्री प्रवीण ठक्कर ने बताया भोलेनाथ के अनोखे रूप श्रंगार में आकाश ठक्कर, शिवानी ठक्कर, रेखा ठक्कर, श्री प्रदीप कुमार राउल का सहयोग रहा।
श्रावण मास में चली भजनों की स्वरांजलि
राजपुर के विग्नेश्वर महादेव मंदिर में भी महिलाओ द्वारा भोलेनाथ की आराधना पूजन किया गया।

सर्वप्रथम महाआरती की गई उसमे पश्चात् भजन संध्या को प्रारंभ किया गया जिसमे महिला मडली द्वारा एक से बडकर एक सुंदर भजन भोलेनाथ के चरणों में अर्पित किए गए उसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमे सेकडो श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट