नांद्रा। संस्कार वैली हा. से. स्कूल नांद्रा में छात्र संघ का गठन किया गया । अतिथि जगदीश जी मालक ( नान्द्रा ) ने माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से चुनाव को प्रारम्भ करने कि अनुमति दी । कार्यक्रम का संचालन लोकेश वर्मा ने किया। संविधान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता को अपनी पसन्द के प्रत्याशियों को चुनने जैसी अवधारणाओं को स्कूली छात्रों को अवगत कराने के उद्देश्य से आज संस्कार स्कूल नान्द्रा में स्टूडेंट कॉउन्सिल के चुनाव कराया गया।

सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिनांक के पूर्व नामांकन दाखिल कर जमानत राशि जमा कर चुनाव में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की । चुनाव अधिकारी के तौर पर शिक्षक प्रवीण गौर, नरेन्द्र पाटीदार, सुनिल पटेल रहे । आज शांतिपूर्ण मतदान रहा । कुल 87% विद्यार्थियों में अपने मत का उपयोग किया। विद्यालय में अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सचिव , सहसचिव , चार सदन (सफलता, श्रद्धा, समर्पण,साधना) के लिये मतदान हुआ। सभी छात्रों ने अपने मतों के माध्यम से विभिन्न विभागों के नेताओ का चुनाव किया।छात्रों द्वारा निम्न प्रत्याशियों को चुना गया-
मध्य प्रदेश के इन 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने दिया रेड अलर्ट देखें पूरी खबर

प्रेसिडेंट- श्याम दरबार वाइस प्रेसिडेंट- युवराज सिंह मंडलोई सेक्रेटरी- राज असोने असिस्टेंट सेक्रेटरी- कृष्णा मंडलोई
समर्पण हाउस कैप्टन- कुलदीप पाटीदार, वाइस कैप्टन- परिणीता शर्मा सफलता हाउस कैप्टन- गजेन्द्र पटेल वाइस कैप्टन- पायल पाटीदार साधना हाउस कैप्टन- युवराज सिंह मंडलोई वाइस कैप्टन- श्रद्धा पाटीदार

संस्था प्राचार्य श्री चन्द्रसेन तोनगर ने प्रत्याशियों को उनके अधिकार व कर्तव्यों से अवगत कराया एवं भारतीय लोकतंत्र देश मे चुनाव का महत्व बताया । सभी विजेताओ को संस्था संचालक श्री नितिन पाटीदार, श्री राकेश पाटीदार, श्री हरिओम पाटीदार, श्री यतीश पाटीदार, प्राचार्य श्री चन्द्रसेन तोनगर, शिक्षक श्री नरेन्द्र पाटीदार, श्री लोकेश वर्मा, प्रवीण गौर, श्रीमती दीपाली शर्मा, रंजना राजपूत सहित समस्त शिक्षको ने बधाई दी ।