शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा संचालित नेहरू स्मृति हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम द्वारा स्वामी विवेकानन्द शिक्षा महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी कार्यक्रम बड़े उल्लास से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश के साथ कई आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी।

जिसमें सैन्य शक्ति प्रदर्शन, नया भारत स्काऊट गाईड द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रदर्शन तथा योगा प्रदर्शन प्रमुख रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व वंदना से हुआ। संस्था उपाध्यक्ष रविन्द्रसिंह मण्डलोई द्वारा झंडा वंदन किया गया तत्पश्चात उन्होंने कहा कि राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जाने में विद्यार्थियों की अहम भूमिका है। अतः उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि संस्कारी बने व अच्छी शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र की प्रगति में सहायक बने ।

संस्था सचिव शैलेष कुमार जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान सभी के लिए समान है तथा इसका पालन करना आवश्यक है साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने भाषण में ओजस्वी विचार रखे साथ ही बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर विद्यार्थियों द्वारा सुमधुर प्रस्तुतिया दी गई।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दिलीप कानूनगो, उपाध्यक्ष रविंद्रसिंह मंडलोई, सचिव- शैलेष कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष-गोविंद मंगल, मनोज कानूनगो, शरद कानूनगो, गोपीकिशन अग्रवाल, विष्णुप्रसाद सिव्हल सहित अन्य सदस्यों ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालयीन विद्यार्थी अमृता सौंदानकर, नैना वर्मा, व फजिला डोसानी द्वारा किया गया । आभार संस्था प्राचार्य हेमंत खेड़े द्वारा माना गया। कार्यक्रम के दौरान के. सी. पालीवाल, देवेन्द्र कानूनगो, राहुल मंडलोई तथा समस्त शिक्षक व शिक्षीकाएं मौजूद थे ।
74वे गणतंत्र दिवस पर संस्कार स्कूल में ध्वज फहराया गया एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई
*नान्द्रा (नि. प्र.)। संस्कार वैली हायर सेकंडरी स्कूल नांदरा में गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री चन्द्रसेन तोनगर ने की । माँ सरस्वती पूजन के बाद मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जी शर्मा तथा विशेष अतिथि श्री भगवान जी पाटीदार ने ध्वज फहराया गया ।

प्राचार्य श्री तोनगर जी ने गणतंत्र दिवस पर अतिथियों को सम्बोधित किया एवं विद्यार्थियों को वर्तमान समय में गणतंत्र दिवस के महत्त्व को प्रकाशित करते हुए भावी पीढ़ी को एक सुदृढ़ भारत की नींव रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 11वे एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2022- 23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक नृत्य, संगीत, गीतों, भाषणों आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया । सभी ग्रामवासियों, अतिथियों ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सराहा ।कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेश वर्मा एवँ आभार श्री प्रवीण गौड़ ने माना ।
संस्था प्रमुख श्री नितिन पाटीदार, यतीश पाटीदार जी ने भी छात्र को आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की । इसीप्रकार मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जी शर्मा तथा विशेष अतिथि श्री भगवान जी पाटीदार ने अपने उद्गार प्रकट किए ।इस अवसर पर समस्त संचालक्गण, पालकगण, विद्यार्थीगण स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे ।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट