सागर में आयोजित 34 वी सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 जनवरी के बीच संपन्न हुआ प्रशिक्षक सावन प्रजापत ने बताया प्रतियोगिता में 17 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। जिसमे खरगोन जिले के 5 खिलाड़ियों ने इंदौर संभाग की टीम में चयनित होकर हिस्सा लिया।

जिसमे 2 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इशांत यादव 32 वर्ग किलोग्राम वर्ग,चित्रांश बिरला 25 किलोग्राम वर्ग खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो डेवलपमेंट एसोसिएशन खरगोन अध्यक्ष श्री इब्राइम मलिक,उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता बापना,सचिव (प्रशिक्षक)सावन प्रजापत,जिला प्रशिक्षक श्रीमती संगीता चौहान,कोषाध्यक्ष चेतना मानुरकर,जिला ,आयुषी जोशी,ऋतु सोलंकी,रिद्धिमा कौशल,उमेश नामदेव,संरक्षक श्री अजय पंवार तथा श्री हनी पाल ने बधाई शुभकामनाए प्रेषित की।