सेंधवा। विकास के नाम पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और बेलगाम बढ़ती जनसंख्या से धरती पर पर्यावरण संकट बढ़ता जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए सरदार पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की चेयर मैन आदरणीय पुष्प लता पांडे जी द्वारा अपने जन्मदिन पर निवाली रोड स्थित शिव धाम कैंपस में पौधे पौधारोपण कर कहा प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए व उसकी संभाल करे।

आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया। इससे पर्यावरण में असंतुलन की समस्या आज बहुत उग्र हो गई है। पौधा रोपण में प्राचार्य इम्तियाज मंसूरी,हिमांशू मालाकार,आदिल शेख,संजय काले,शोभाराम सोलंकी,अतुल गुप्ता सही शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट