निवाली। मुख्य मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहा पर आम जनता अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव मतदान के द्वारा करती है जहा पाँच वर्षों के अंतराल में जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करती है किंतु कोविड-19 के चलते पिछले 2 वर्षों में पंचायत के निर्वाचन नहि कराये जा सके अब सामान्य स्थिति बनने पर मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के समय सारणी घोषित कर दी है जिसके चलते प्रशासनीक अधिकारीयों के द्वारा अपने पूर्ण जोश और ऊर्जा के साथ निर्वाचन कार्य कि तैयारिया प्रारंम्भ कर दी गयी है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 11 त्रि-सारीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को निवाली तहसील में सम्पन्न होने वाले निर्वाचन कार्य को बिना बाधा और शांतिपूर्वक संचालित करने हेतू निवाली ब्लॉक के मुख्य मास्टर ट्रेनर प्रो. अशोक चौहान के द्वारा निवाली ब्लॉक के 17 मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बारिकीयों से अवगत कराया गया इन 17 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा आगामी प्रशिक्षण में पीठासीन मतदान अधिकारी-1234 को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे की मतदान दल मतदान केन्द्र पर पहूच कर सफल मतदान संचालित कर सफलतापूर्वक मतगणना कार्य करते हुए निर्विगन एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन करा कर मतदान सामग्री सावधानी पूर्वक जमा करते हुए निर्वाचन कार्य से मुक्त होवे।

इस महत्वपूर्ण मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में (1) डॉ. किरण तावड़े (2) प्रो अनारसिंह किराड़े (3) डॉ. फूलचंद किराड़े (4) ओ. बी.एस. चौहान (5) डॉ. एस. मोरे (B) श्री हरीशचन्द्र सूत्रकार (7) श्री जितेन्द्र बाविस्कर (8) श्री आशीष कुमार श्रीवास (9) श्री जगदीश पाटील (10) श्री इन्द्रपाल गौर (11) श्री मोहन मण्डलोई (12) श्री (अनिल भदाने (13) श्री प्रविण भालसे (14) श्री सन्तोष पटेल (15) श्री गुलाम दिलफराज मकरानी (16) श्री दीपक राठौर (17) श्री कैलाश बन्डीड आदि मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में शामिल हुए।