अपील परेशान लोगो के लिए ग्राम पंचायत की ओर से होना चाहिए एक रैन बसेरा की व्यवस्था
झिरन्या। ठंड का कहर लगातार जारी है लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने के उपाय कर रहे है इस दौरान बाहर से आए मुसाफिर राहगीर एवं इलाज हेतु अस्पताल के साथ आए परिजन यह सभी ठंड से बचाव के लिए अलाव के सहारे है झिरनिया क्षेत्र 76 पंचायतों से जुड़ा हुआ है जिसमे कई ऐसे लोग रोजाना देखने को मिल रहे है जो जनपद के सामने यात्री विश्राम स्टेशन पर या रंगमंच दोनो ही जगह चारो ओर से खुली है वहा सोने पर मजबूर है ग्राम पंचायत द्वारा जन समस्या को देखते हुए किसी भी पुराने भवन में रैन बसेरा बना देना चाहिए जिसमे कम से कम 3 से 5 लोगो को रात्रि बसेरा मिल सके यह एक अच्छी पहल हो सकती है।
रमन भाटिया की रिपोर्ट