प्रबंध संचालक श्री अमित तोमर जी, एवम मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रिंकेश वैश्य जी के साथ मध्य प्रदेश संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री एल.के.दुबे जी एवम प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एन.के.यादव जी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से संविदा कर्मचारियों का EPF/NPS कटोत्रा किया जाए उक्त मांग पर शीघ्र आदेश जारी करने हेतु सहमति दी गई ।
आउटसोर्स कर्मचारियों का नियोजन कंपनी स्तर पर सोसायटी बना कर किया जाना उचित होगा जिससे कर्मचारियों के अधिकारों के हनन नहीं होंगे उक्त मांग को BOD में पास करवा कर लागू करने हेतु सहमति दी गई
आउटसोर्स को साप्ताहिक अवकाश एवं अवकाश दोनों में कार्य करने पर अतिरिक्त पारिश्रमिक दिया जाना न्यायसंगत होगा उक्त मांग पर सहमति दर्ज की गई
मैदानी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को वाहन भत्ता दिया जाए – उक्त मांग पर सहमति दर्ज की गई
आउटसोर्स कर्मचारियों के नियुक्ति डाटा को ERP सिस्टम में दर्ज किया जाए जिससे ठेकेदार या अन्य अधिकारियों के द्वारा द्वेष पूर्ण निकलने पर प्रतिबंध लगाया जा सके- उक्त मांग पर सहमति दर्ज की गई
साथ ही संगठन द्वारा अन्य 20 सूत्रीय मांगों को प्रबंध संचालक महोदय के समक्ष प्रस्तुत की गई जिस पर कंपनी स्तर के सभी मांगों पर सहमति दर्ज की गई है।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री आर.के.कौशिक जी, प्रदेश उपाध्यक्ष विद्याकांत मिश्रा जी, प्रचार सचिव मदन वर्मा (माणिक) जी, भिंड शाखा अध्यक्ष शुभ करण शेखावत जी, इंदौर शाखा अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा जी, बड़वानी (इंदौर) अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी जी, रामेश्वर सोलंकी जी (नागदा) , ईश्वर माली जी (नागदा),विजय प्रजापति जी, संजय प्रजापति जी ,जितेंद्र प्रजापति(उज्जैन), राहुल यादव जी ट्रांसमिशन कंपनी आदि सदस्य उपस्थित हुए।