भोपाल में एक परिवार के तीन सदस्यों की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फैमिली राजधानी भोपाल के हलाली डैम में पिकनिक मनाने के लिए आए थे।
इस दौरान जब एक सदस्य पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए तीन अन्य सदस्य पानी में कूदे, इस घटना में हुआ यह कि जिस व्यक्ति को बचाने के लिए 3 सदस्य को दिए थे वह तो बच गया लेकिन बाकी के 3 सदस्य नहीं बच पाए जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, वहीं अन्य दो शवों की तलाश जारी है।
सभी मृतक भोपाल के रहवासी बताए जा रहे हैं।बचाओ टीम द्वारा लगभग ढाई घंटे तक पानी में डूबे लोगों की खोजबीन की गई जिसमें से केवल एक व्यक्ति काशव ही प्राप्त हो पाया, तथा अन्य दो की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार घटना में मृतको के नाम इस प्रकार है वसीम रेहान और सफीक ।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, सोमवार से फिर से शवों की खोजबीन शुरू की जाएगी।