बड़वानी। गुरूवार को प्रातः एबी रोड़ पर बरूफाटक के पास भीलवाड़ा से पुणे जा रही बस का टायर पंचर हो जाने पर उसे सड़क के किनारे खड़ी करके पहिया बदला जा रहा था. इस दौरान पीछे से एक ट्रक ने आकर बस को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही तीन बस सवार कमलेश पिता कैलाश मीणा, भगवान उर्फ बग्गा, शंकरलाल दांगी, 4 वर्ष की बालिका अन्नु पिता भगवान दांगी की मृत्यु हो गई. जबकि एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु जिला चिकित्सालय मेे भेजने के दौरान हुई है।
इस प्रकार अभी तक कुल 4 लोगो की मृत्यु हुई है.
जबकि जिला चिकित्सालय बड़वानी मेें मुकेश, नाथुलाल, कमलेश, प्रकाश, उमेश, दिलीप का उपचार चल रहा है. इसमें से सभी की हालत स्थिर है. जिला चिकित्सालय में भर्ती घायलो की संख्या कुल 6 है.
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलो की स्थिति को देखा एवं मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डाॅ. अरविन्द सत्य को दुर्घटना में घायल समस्त लोगो को समुचित उपचार निःशुल्क कराने के निर्देश दिये है।