आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारत में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सभी भारत वासियों को अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह भी किया गया है।अगर आप भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं और इस अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप अपनी फोटो को harghartiranaga.com पर अपलोड कर सकते हैं, तिरंगा के साथ अपनी फोटो को इस वेबसाइट पर डालने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करना होंगे।

हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने के लिए आप भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Amritmahotsav.nic.in या फिर harghartiranga.com पर विजिट कर हर घर तिरंगा अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

🔶सर्वप्रथम harghartiranga.com पर जाएं वह अपना नाम एवं मोबाइल नंबर टाइप करें।
🔶 मोबाइल नंबर के बजाय आप गूगल अकाउंट का भी उपयोग कर सकते हैं।
🔶 लोकेशन चालू रखे।
🔶 इसके पश्चात pin a flag पर क्लिक करें।
🔶 रजिस्ट्रेशन पूरा होने के पश्चात आप Upload a selfie ऑप्शन पर जाकर सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
