निवाली। तीन दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन प्रभारी प्राचार्य प्राचार्य जी आर मोरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए युवा उत्सव प्रभारी प्रो. चांदनी गोले ने निर्णायक के रूप में आईटीआई संस्थान निवाली से पधारे अतिथिगण श्रीमती छाया जवादे एवं शादाब बानो का स्वागत किया। युवा उत्सव के इस दूसरे दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जैसे रंगोली,पोस्टर निर्माण, कार्टूनिंग (व्यंगचित्र), स्पॉट पेंटिंग और कोलाज। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित की।

रंगोली में प्रथम स्थान अंजली सोलंकी ने प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण में प्रथम स्थान अनिल सेनानी ने प्राप्त किया। स्पॉट पेंटिंग में प्रथम स्थान अनिल सेनानी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर युवा उत्सव समिति के सदस्यों के तौर पर डॉ फूलचंद किराड़े प्रो. अनारसिंह किराड़े,डॉ सुधा टेटवाल, श्रीमती शारदा खरते ,श्री विशाल सूर्यवंशी सहित महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
हिमांशु मालाकार की रिपोर्ट